अव्यय प्रकरण

  


अव्यय प्रकरण


परिभाषा:

किसी भी भाषा के वे शब्द अव्यय कहलाते हैं जिनके रूप में लिंग, वचन, पुरुष, कारक, काल इत्यादि के कारण कोई विकार उत्पत्र नहीं होता। ऐसे शब्द हर स्थिति में अपने मूलरूप में बने रहते है। चूँकि अव्यय का रूपान्तर नहीं होता, इसलिए ऐसे शब्द अविकारी होते हैं। अव्यय का शाब्दिक अर्थ है- 'जो व्यय न हो।'

अव्यय के भेद

जैसा की आप जान चुके हैं की अविकारी शब्दों को ही अव्यय कहते है इसलिए संस्कृत भाषा में अव्यय मुख्य रूप से चार प्रकार के होते है। जो इस प्रकार हैं -

  1. क्रियाविशेषण (Adverb) 
  2. समुच्चयबोधक अव्यय (Conjunction) 
  3. सम्बन्धबोधक अव्यय (Preposition) 
  4. विस्मयादिबोधक अव्यय (Interjection)

1. क्रियाविशेषण (Adverb)

जो शब्द क्रिया के काल (Tense), स्थान (Place), रीति (Way to work), परिमाण (Quantity), बताये और जिनके योग से प्रश्न किये जाये क्रिया विशेषण कहलाते है।

क्रियाविशेषण अव्यय के प्रकार या भेद

1. कालवाचक अव्यय एवं उनके उदाहरण भेद एवं अर्थ

#अव्ययअर्थ
1.यदाजब
2.तदातब
3.कदाकब
4.सदा / सर्वदाहमेशा
5.अधुनाअब / आजकल
6.इदानीमइस समय
7.सम्प्रतिअब
8.साम्प्रतम्इन दिनों
9.अद्यआज
10.ह्य:बीता कल
11.स्व:आनेवाला कल
12.ऐसम्इस साल
13.परुत्परसाल(Last Year)
14.सायम्संध्या के समय / शाम को / शाम में
15.प्रात:सुबह
16.शीघ्रम्जल्द ही
17.दिवादिन में
18.नक्तम्रात में
19.परश्व:परसों
20.बहुधाअक्सर
21.संभवत:शायद
22.चिरम् / चिरात् / चिरेण / चिराय / चिरस्यदेर से
23.एकदाएक बार / एक दिन
24.कदाचित्कभी

2. स्थान वाचक अव्यय एवं उनके उदाहरण भेद एवं अर्थ

#अव्ययअर्थ
1.यत्रयहां
2.तत्रवहाँ (there)
3.कुत्र / क्वकहाँ
4.अत्रयहाँ
5.सर्वत्रसब जगह
6.अन्त:भीतर
7.बहि:बाहर
8.अंतरामध्य
9.उच्चैजोर से
10.नीचै: / अध:नीचे
11.समया /
निकषा / पार्श्वे
नजदीक
12.अन्यत्रदूसरी जगह
13.आरात्पास या दूर
(near or far)
14.तत:वहाँ से
15.इतस्तत:इधर - उधर
16.अभित:सामने
17.अग्रे / पुरत:आगे
(In Front Of)
18.परित:चारो ओर

3. रीति वाचक अव्यय एवं उनके उदाहरण भेद एवं अर्थ

#अव्ययअर्थ
1.शनै:धीरे
2.पुन:/
भूय:/ मुहु:
फ़िर
3.यथाजैसे
4.तथावैसे
5.सहसा /
अकस्मात्
अचानक
6.सम्यक्ठीक से
7.असक्रतबार-बार
8.कथञ्चित् /
कथञ्चन
किसी प्रकार
9.अजस्रम्लगातार
10.इत्यम्इस प्रकार
11.एवम्इस प्रकार

4. परिमाण वाचक अव्यय एवं उनके उदाहरण भेद एवं अर्थ

#अव्ययअर्थ
1.किञ्चित्थोडा
2.यावत्जितना
3.तावत्उतना
4.न्यूनतम्थोडा
5.प्रकामम्अधिक
6.सामिआधा-आधी
7.नानाअनेक
8.ईषत्थोडा / कुछ
9.अलम्पर्याप्त / बेकार
10.केवलम्केवल
11.क्रतम्वस / काफी
12.भ्रशम्अधिकाधिक

5. प्रश्न वाचक अव्यय एवं उनके उदाहरण भेद एवं अर्थ

#अव्ययअर्थ
1.कदाकब
2.अथ् किम्हाँ तो क्या
3.किमर्थम्किसलिये
4.क्व / कुत्रकहाँ
5.कुत:कहाँ से
6.कथम्क्यों
7.किम्क्या

2. समुच्चयबोधक अव्यय (Conjunction)

समुच्चयवोधक अव्यय वे शब्द होते हैं जो अव्यय शब्द, पदों या वाक्यों को जोड़ने का काम करते हैं।

कुछ समुच्चयबोधक अव्यय एवं उनके अर्थ

#अव्ययअर्थ
1.च / तथाऔर
2.हि /यत:क्योंकि
3.वा / अथवाया (or)
4.यत्कि
5.अपिभी
6.अत:इसलिए
7.तुतो
8.यदि / चेत्अगर (if)
9.तदातो
10.परम् / परन्तु / किन्तुलेकिन (but)
11.यद्यपिहालाँकि
12.तथापिफिर भी
13.अपितुबल्कि
14.अन्यथानहीं तो
15.किंवाअथवा (or)
16.अपरञ्चऔर भी
17.तर्हितो

3. संबन्धबोधक अव्यय (Preposition)

संबन्धबोधक अव्यय वे शब्द होते हैं जो वाक्य के अन्तर्गत संबन्ध भाव को दर्शाते हैं।

कुछ संबन्धबोधक अव्यय एवं उनके अर्थ

#अव्ययअर्थ
1.यावत्जतक
2.तावत्तबतक
3.पर्यन्तम्पर्याप्त तक
4.अन्तरा / बिनाबिना (without)
5.यथा-यथाजैसे-जैसे
6.तथा-तथावैसे-वैसे
7.प्रत्युत्उल्टे
8.युगपत्एक साथ
9.समन्तात्चारो ओर से

4. विस्मयाधिबोधक अव्यय (Interjection)

विस्मयाधिबोधक अव्यय वे शब्द होते हैं जो वाक्य में विस्मय, निराशा, घ्रणा, आदर, सुख-दुख, हर्ष-विषाद आदि भावो को दर्शाते हैं।

कुछ विस्मयाधिबोधक अव्यय एवं उनके अर्थ

#अव्ययअर्थ
1.हा, हा-हा, अहहअवसादसूचक
2.अहो, बत्निराशा और आश्चर्यसूचक
3.अरे, रे, रे-रेअनादर या सामान्य सूचक संबोधन
4.हा, हन्त, धिक्घ्रणाबोधक
5.साधु, अतीव शोभनम्वाह / बहुत अच्छा

5. उपसर्ग अव्यय

उपसर्ग भी अव्यय के अंतर्गत आते हैं जिनके बारे में हम पहले ही बता चुके हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.